ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गड़हनी। भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में मिट्टी भराई एवम पेभर ब्लॉक के कार्य मे अनियमिता बरते के खिलाफ वार्ड क्रियान्वयन एवम प्रबन्ध समिति सहित अभिकर्ता के खिलाफ चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।…

गुड्डु कुमार सिंह:- पूर्व में भी हरपुर पंचायत के एक ठिकेदार पर एफआईआर दर्ज कराया गया था।जिसमें उन्हें जेल जाना पड़ा था। हरपुर पंचायत के वार्ड 4 के वार्ड सदस्य बंधु ठाकुर सचिव रोहित कुमार एवम निवर्तमान मुखिया के पुत्र रवि रंजन के द्वारा नियम के विरूद्ध अग्रिम निकाशी करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। राशि का गबन कर लिया गया जबकि वार्ड स्थित चांदी गांव के शिव मंदिर से नायक साह के घर तक मिट्टी भराई एवम पेभर ब्लॉक का कार्य किया जाना था। जिसके खिलाफ उक्त लोगों पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीडीओ गड़हनी हरकत में आये और आनन फानन में सोमवार को चरपोखरी थाना में एफआईआर दर्ज करने को ले आवेदन दिया।

लोक शिकायत में मामला आने के बाद हरकत में आया प्रशासन

गड़हनी प्रखंड के हरपुर पंचायत के चांदी गांव निवासी रवि शंकर सिंह ने बताया कि प्रखंड के पदाधिकारियों की मिलीभगत से न सिर्फ हरपुर पंचायत बल्कि सभी पंचायतों में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के आदेश का अवहेलना किया जा रहा है।किसी भी स्थिती में अग्रिम राशि देने का प्रावधान नही है जबकि कई वार्डो में पैसा निकासी हो जाने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं होना कहीं न कहीं प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है।उन्होंने कहा कि जब हमने लोक शिकायत का दरवाजा खटखटाया तब प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में एफआईआर दर्ज कराया है।इसी मामले में पंचायती राज पदाधिकारी का वेतन भी बंद कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button