ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना-विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –सांख्यिकीय और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन.एस.ओ), भारत सरकार पटना के द्वारा 19 अक्तूबर को सुबह दस बजे से जनकधारी उच्च विद्यालय दानापुर कैंट में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

भारत सरकार के कार्यालयों के लिए 02 से 31 अक्तूबर 2022 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के अनुपालन में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय क्षेत्रीय कार्यालय पटना के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत उच्च विद्यालय के अतरिक्त गाँव और आसपास के क्षेत्र में भी सफाई का कार्य किया जायेगा.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय पटना की उप महानिदेशक एन. संगीता ने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य, स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में समाजसेवी पदमश्री सुधा वर्गीज और राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!