District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मिन्हाज के मौत मामले में इंसाफ दिलवाने की मांग हुई तेज, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने एसपी से मुलाकत कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत अलताबाड़ी गांव निवासी मिन्हाज के मौत के बाद अब इंसाफ दिलवाने की मांग तेज हो चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से चलाई गई जस्टिस फॉर मिन्हाज मुहिम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। एक तरफ जहां इलाके के नेता लगातार मिन्हाज के परिजनों से मुलाकात कर कार्रवाई का भरोसा दे रहे हैं वही दूसरी तरफ पुलिस ने भी जांच को तेज कर दिया है। कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जिला पुलिस कप्तान डॉ इनाम उल हक मेंगनु से मुलाकात किया और मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उनके द्वारा की गई है। मुलाकात के बाद पूर्व विधायक ने कहा की एसपी डॉ हक ने उन्हें आश्वासन दिया है की जल्द इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है मुजाहिद आलम ने कहा की कोई भी दोषी होंगे उनकी गिरफ्तारी तय है वही उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा की अगर किसी के पास कोई साक्ष्य हैं तो उसे पुलिस को उपलब्ध करवाए ताकि पुलिस को आसानी हो। पूर्व विधायक ने कहा की एसपी डॉ हक द्वारा उन्हें जानकारी दी गई है कि इस मामले मे जिनकी भी लापरवाही होगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बहादुरगंज थाना अध्यक्ष को कारण बताओं नोटिस भेजा गया है। पूर्व विधायक द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है की आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश व्याप्त है जिससे प्रशासन और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। मिन्हाज को इंसाफ दिलवाने की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद 40 लोगो के खिलाफ पुलिस द्वारा किए गए मुकदमे को भी समाप्त करने की मांग पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम के द्वारा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!