किशनगंज : दुर्गा पूजा में सुरक्षा को लेकर 148 स्थानों में होगी मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति।

फल पट्टी, खगड़ा, धोबी घाट, डेमार्केट, धोबी पुल में रहेगा अस्थायी कंट्रोल रूम।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूजा में सुरक्षा को लेकर जिले में कुल 148 स्थानों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पूजा को लेकर सम्बंधित कर्मियों को निर्देश दे दिया गया है। पूजा के दौरान पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिले में छह संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया गया है। यहां प्रशासन व पुलिस की विशेष नजर रहेगी।आग से बचाव के लिए अग्निशमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है। अग्निशमन दस्ता सदर थाने में तैनात रहेगी। बिजली विभाग को भी निर्देश देते हुए कहा गया है कि वे शहर में ये देख लें कि पंडालों के सामने या कही भी विद्युत तार नीचे तो नहीं है। इसके लिए व्यवस्था को पूर्व से ही दुरुस्त कर लें। पंडालों में तथा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे का प्रयोग वर्जित रहेगा।जुलूस के दौरान पटाखों की अनुमति नहीं होगी। किसी भी स्तर पर नियमों का उल्लंघन न करें। एसपी डॉ इनाम उल हक मेगनु ने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाहों को ना फैलने दें। पर्व में माहौल बिगाड़ने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। वही फल पट्टी में अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से पूरे जिले की निगरानी बरती जाएगी। कंट्रोल रूम एडीएम की निगरानी में होगा। वही विसर्जन के दिन खगड़ा देवघाट व डेमार्केट धोबीघाट में अस्थायी रूम बनाया जाएगा। विसर्जन के दिन नदी घाट में एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।