District Adminstrationअपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : वार्ड सदस्य की गला रेत कर हत्या, एक युवक गिरफ्तार।

घटना मटियारी पंचायत के वार्ड नम्बर 09 की।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के वार्ड नम्बर 09 हैय्या धार टोला में सोमवार की रात उसी वार्ड के वार्ड सदस्य की अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। मृत वार्ड सदस्य मो राइस (35 वर्ष) उसी गाँव के मरहूम फकीर मोहम्मद का पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही जोकीहाट थाना पुलिस ने स्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन करने के बाद लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है। इधर पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिनाख्त पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक मासूम रेजा अझवा गांव का रहने वाला है। जिससे पुलिस पुछताछ कर रही है। हत्या की इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। हालाँकि घटना का अबतक कोई कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर पीड़ित परिजनों के मुताबिक घटना की वजह मृतक के संग साथियों के बीच हुई आपसी रंजिश है। घटना के संबंध में मृतक की माँ रशीदा व पत्नी आशियाना ने बताया कि मासूम रेजा ने रात घर पर आकर किसी बात की रंजिश को लेकर राईस को जान से मारने की धमकी देकर गया था। उसके बाद वे परिवार के साथ अपने घर के एक कमरे में जाकर सो गया। इस बीच रात के करीब दो बजे सोए हुए अवस्था में आकर उसका गला रेत दिया। उन लोगों को आशंका हेकि जिसने धमकी दिया है उसी ने उसका कतल भी किया है। इधर थानेदार घनश्याम कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लाश की पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!