ठाकुरगंज : डुमरिया में भ्रष्टाचार का मजा लूट रहे, रोजगार सेवक।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, सरकार के तिजोरी से सरकारी खजाना लूटने की चाबी बनी हुई है मनरेगा योजना जिसके तहत खूब लूटा जा रहा है। मामला किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत डुमरिया पंचायत के पश्चिम टोला डुमरिया का है जहां मनरेगा योजना अंतर्गत सड़क में मिट्टी पटाई का कार्य किया गया लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि कच्ची सड़क महज कुछ दूरी तक ही चौड़ी है उसके बाद मेढ़नुमा सड़क है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए रोजगार सेवक का भंडाफोड़ कर दिया कि डुमरिया पंचायत के पश्चिम टोला डुमरिया में कुछ महीने पूर्व कच्ची सड़क में मिट्टी पटाई का कार्य किया गया जो कि ट्रैक्टर द्वारा कराया गया था। वही मौके पर सूचना पट तो लगाया गया लेकिन कुछ दिन के बाद ही सूचना पट भी नजर नहीं आया, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से लीपापोती मनरेगा कार्य में चल रहा है और सरकार के रुपए की लूट हो रही है। तस्वीरें मनरेगा कार्य की सच्चाई को बयां करती हुई नजर आ रही है। तस्वीरों को देखकर लगता है कि सड़क नहीं खेत तक पहुंचने के लिए कोई खेत का मेढ़ है।