ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

पटना एयरपोर्ट पर महिला के बैग में मिली गोली इंडिगो की फ्लाइट से जाना था दिल्ली, लेकिन उससे पहले स्क्रीनिंग के दौरान CISF ने पकड़ा

पटना : शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक महिला के बैग से गोली मिली। बैग के अंदर एक साथ दो गोली रखी हुई थी। महिला अपने बेटे के साथ थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात CISF की टीम ने महिला और उसके बेटे को अपनी कस्टडी में ले लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद दोनों को एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया गया। महिला का नाम श्रद्धा झा है। वो समस्तीपुर की रहने वाली है।

श्रद्धा झा को अपने बेटे शैल कश्यप के साथ इंडिगो की फ्लाइट 6E-178 से दिल्ली जाना था। सुरक्षा जांच के दरम्यान बोर्डिंग से पहले उनके रजिस्टर्ड बैग की स्क्रीनिंग हुई। जब बैग स्कैनर मशीन में था, तब उसमें से आवाज आने लगी। शक हाेने पर बैग काे खाेला गया। फिर उसमें से .315 और 12 बोर के दाे जिंदा गोली बरामद हुई। इसके बाद ही श्रद्धा से पूछताछ हाेने लगी।

जिसमें उन्होंने बताया कि गलती से किसी ने बैग में कारतूस रख दिया हाेगा। जिसे मैं चेक नहीं कर पाई। उस वक्त उनके पास गोली का लाइसेंस नहीं था। पूछताछ के बाद CISF ने मां-बेटे काे एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया। थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि उनके परिवार वालों काे बुलाया गया।

उन्होंने बरामद दोनों कारतूस के लाइसेंस दिखा दिए हैं। इसके बाद दोनों काे थाने से जाने दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, मां-बेटे रात 10 बजे की इंडिगो की फ्लाइट 6E 6927 से दिल्ली के लिए रवाना हाे गए। श्रद्धा दिल्ली के ईस्ट कैलाश में C-71/2 में रहती हैं। उनके पति डाक्टर थे। उनका इसी साल अप्रैल में निधन हुआ है। पति के बीमा के क्लेम के लिए श्रद्धा अपने बेटे के साथ समस्तीपुर आई थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!