District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : समाहरणालय सभा कक्ष में डीएम की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित।

अनियमित मॉनसून को लेकर जिला प्रशासन सजग।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कृषि टास्क फोर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवम सभी कृषि समन्वयकों ने भाग लिया। बैठक में अनियमित मॉनसून को देखते हुए वर्तमान में हो रही वर्षापात एवम धान की रोपनी की स्थिति, डीजल अनुदान, खाद की उपलब्धता, खाद विशेषकर यूरिया का निर्धारित मूल्य पर बिक्री, कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर डीएम द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे ताकि सभी स्थितियों पर नजर रखी जा सके। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम, सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरन, कार्यपालक अभियंता विधुत, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!