District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व भाईचारगी वातावरण में मनाने की पलासी थानाध्यक्ष शिवपूजन ने की अपील।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, जिले के पलासी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने मोहर्रम पर्व को आपसी सोहाद्रपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। बैठक में हारून राशिद व मोहम्मद रागिब ने पहलाम के दिन चौकसी बरतने की अपील की। बैठक में सभी वक्ताओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जीप सदस्य सब्बीर अहमद ने नशा पर प्रतिबंध लगाने की अपील की। बैठक में बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी ने मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। इस क्रम में सीओ विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि जुलुश निकालने के लिये ताजिया कमेटी को लाइसेंस लेने की बात कही। नशा में कंट्रोल रखने की बात कहा। बैठक में थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने सभी ताजिया कमेटी के सदस्यों को ताजिया जुलूस का लाइसेंस लेने की अपील की। बैठक में बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी, सीओ विवेक कुमार मिश्र, पुअनि शाह जहां खान, परि. पुअनि सुधा रानी, जीप सदस्य सब्बीर अहमद, अमर सिंह, पूर्व जीप सदस्य इमरान अज़ीम, मुखिया मोहम्मद रागिब, राम कृपाल विश्वाश, राजू कुमार यादव, मोहम्मद आदिल रेजा, उप प्रमुख मोहम्मद ताजिर अबु बकर, समद अली, हारून राशिद, मोहम्मद ताहिर, नुरुल हुदा, पूर्व प्रमुख इम्तियाज आलम, शोएब आलम, श्याम लाल साह, दयानंद मंडल, इश्तियाक, मुजाहिद आलम, शमीम आलम, मोहम्मद दाऊद, सुरेन, हसन, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!