जय मां काली करबासीनवाली के प्रांगण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़..

गुड्डू कुमार सिंह –सहार (भोजपुर)- सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप पंचायत के बड़की करबासीन मे स्थित जय मां काली कारबासीनवाली के नाम से विख्यात मंदिर है जिसमें नवमी के दिन मंदिर के प्रांगण में दिन भर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है। वही मन्नत के रूप में भी मां काली की पूजा प्रसाद एवं बकरा की बलि चढ़ाकर की जाती है। इसी दिन दर्जनों बकरा की बलि चढ़ती है यह परंपरा पूर्व विगत वर्षों से चली आ रही है जोकि गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ धूमधाम से की जाती है। बता दे की भोजपुर में दूसरा स्थान मां काली करबासीनवाली रूप में देखी जाती है । वही मां काली करबासीन वाली की दरबार में कमेटी की ओर से प्रसाद की वितरण का कार्यक्रम होता है यही नहीं कुछ श्रद्धालुओं के द्वारा चढ़ावा भी चढ़ाया जाता है। इसी बीच श्रद्धालुओं को काफी उत्साहित देखा गया ।इस मौके पर मंदिर कमेटी प्रबंधक शिव मुनि राय,अध्यक्ष श्रीकांत राय, सचिव हरिवंश राय, मंदिर पुजारी गिरिधर कवि, कार्यकर्ता राजा रामराय श्रीकांत राय, कृष्णा राय भगोरिया, दिलीप बाबा सहित अन्य ग्रामीणों ने भाग लिया।