ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रिचा रिया ने सीबीएसई बोर्ड मे 463 अंक लाकर प्रखण्ड का नाम किया रौशन…

गुड्डू कुमार सिंह-गडहनी । सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र छात्राओ मे खुशी की लहर दौड गई।वहीं गडहनी बिचली पट्टी की रहने वाली रिचा रिया डी के काॅरमेल रेसिडेंशियल स्कूल आरा मे रहकर पढाई कर रही थी और वहीं से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी जिसमे रिचा ने 463 अंक 92 प्वाइंट 6 पर्सेन्ट लाकर विद्यालय सहित प्रखण्ड एवं परिवार का नाम रौशन किया है।रिचा रिया अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता धर्मेन्द्र कुमार सोनी व माता सरोज कुमारी शिक्षिका को देती है।रिचा बताती है कि वो डाॅक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहती है।फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है।उसे विश्वास है कि इसमे उसे सफलता जरूर मिलेगी।इस अवसर पर परिजनो ने उसे मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।