अररिया : शराबबंदी कानून का कड़ाई से लागू एवं प्रभावी ढंग से अनुपालन सुनिश्चित कराने को लेकर मध-निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कोर कमेटी के पदाधिकारियों ने की बैठक आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम,अपर समाहर्ता अररिया राज मोहन झा की अध्यक्षता में शराबबंदी कानून का कड़ाई से लागू एवं प्रभावी ढंग से शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु मघ निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की कोर कमेटी के संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक में उत्पाद अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जून माह में उत्पाद पक्ष द्वारा कुल 274 तथा पुलिस पक्ष द्वारा 949 छापेमारी की गई है। उत्पाद पक्ष द्वारा 33 एवं पुलिस पक्ष द्वारा 66 अभियोग दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। उत्पाद एवं पुलिस पक्ष द्वारा देशी एवं विदेशी शराब मिलाकर कुल 1712.37 लीटर शराब जप्त किया गया है। जबकि कुल 7682.90 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। वर्तमान माह जुलाई में 20.07.2022 तक उत्पाद पक्ष द्वारा 296 तथा पुलिस पक्ष द्वारा 1096 छापेमारी की गई है। उत्पाद पक्ष द्वारा कुल 42 अभियोग एवं पुलिस पक्ष द्वारा 54 अभियोग दर्ज किए गए हैं। माह जुलाई में अब तक पुलिस एवं उत्पाद पक्ष द्वारा देशी एवं विदेशी शराब मिलाकर कुल 5387.11 लीटर शराब जप्त किया गया है। वर्तमान माह में उत्पाद एवं पुलिस पक्ष द्वारा कुल 7656.14 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। इसी माह ड्रोन के उपयोग से कुल 9 छापेमारी की गई है। दिनांक 01.04.2016 से 20.07.2022 तक उत्पाद पक्ष द्वारा 36804.12 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 322982.74 लीटर शराब जप्त किया गया है जिसमें उत्पाद पक्ष द्वारा 36417.68 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 303208.74 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया है। विनष्टीकरण हेतु उत्पाद पक्ष द्वारा 368.44 लीटर तथा पुलिस पक्ष द्वारा 19774.00 लीटर शराब शेष है। बैठक को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता द्वारा पदाधिकारियों को शराबबंदी कानून नया एवं पुराने को प्रावधानों को पूर्ण प्रभावी ढंग से लागू एवं ससमय निष्पादन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले में जहां पर परंपरागत तौर पर देसी शराब का प्रचलन है वहां लगातार ड्रोन से निरीक्षण एवं छापामारी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से छापेमारी/जाँच कराना सुनिश्चित करें। ऐसे सभी मार्गों एवं स्थल जहां से शराब की तस्करी की संभव है, वहां ड्रोन से एवं कारगर निगरानी करने का निर्देश दिया गया। जब्त वाहनों के समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन ससमय सुनिश्चित करें। पुलिस विभाग के अधिकारियों को बॉर्डर क्षेत्र में शराब बंदी कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।