District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम के जनता दरबार में कुल 551 आवेदन हुए प्राप्त, संबंधित अधिकारियों के समस्याओं का शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, डीएम श्रीमति इनायत खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। जनता दरबार में कुल 551 आवेदन प्राप्त हुए। जिलाधिकारी इनायत खान ने बारी बारी से सभी शिकायत कर्ताओं से रूबरू होकर उनकी शिकायतों एवं समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही साथ उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को त्वरित गति से न्याय उचित करवाई करने का निर्देश दिए। जनता दरबार में पुरुष एवं महिला सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों फरियादियों ने वासगीत पर्चा,भूमि विवाद,आपदा अनुग्रह अनुदान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनुकम्पा आदि विषय से संबंधित आवेदन देकर अपनी अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जनता दरबार में अधिक शिकायतें वासगीत पर्चा से संबंधित प्राप्त हुए। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आवेदन कर्ताओं की समस्याओं का निष्पादन पूरी जवाबदेही के साथ ससमय सुनिश्चित करें। निष्पादन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। उन्होंने सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आमलोगों की समस्याओं का निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी से समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जनता दरबार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, डीसीएलआर अररिया एवं फारबिसगंज तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!