ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : अनियंत्रित होकर सीमेंट लदे ट्रक ने मारी पलटी, बाल बाल बचा चालक और खलासी

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत एनएच 327 ई पेटभरी चौक के समीप अनियंत्रित होकर एक सीमेंट लदी ट्रक सड़क किनारे नीचे पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज की ओर से आ रही सीमेंट लोड ट्रक के सामने पेटभरी चौक के समीप दूसरी ट्रक आई और आमने-सामने होते ही पौआखाली की ओर जा रही ट्रक ने कट मारा जिसके कारण ठाकुरगंज की ओर से आ रही सीमेंट लोडेड ट्रक अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे उतरते हुए पलट गई। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है। गनीमत रही कि इस सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक और खलासी की जान बाल बाल बची और दोनों सुरक्षित हैं। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक का नंबर BR11S-6884 है। दुर्घटना की खबर सुनते ही आसपास के भी लोग घटनास्थल पर पहुंचे जिससे मौके पर भीड़ भी देखने को मिला।