किशनगंज : एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने हमेशा गलत ब्यान बाज़ी कर लोगों को गुमराह किया: ईजहार आसफी

लालू प्रसाद यादव ने सेकुलरिज़्म के उसुलों को क़ायम रखने के लिए जो क़ुर्बानी दी है वह इतिहास में अमर रहेगा।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुसलेमिन (एआईएमआईएम) को छोरकर राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सुर्खियों में आये किशनगंज जिला के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र से विधायक ईजहार आसफी बुधवार को पटना से किशनगंज पहुँचने पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान पर जमकर बरसे उन्होने अख्तरूल इमान पर तीखे हमले किये और कहा कि अख्तरूल इमान ने हमेशा गलत बयान बाज़ी कर लोगों को गुमराह किया है। आसफी ने कहा कि हम चारों विधायकों के एआईएमआईएम छोड़ने का एक बड़ा कारण अख्तरूल इमान का तानाशाही रवैय्या और उनका निजी स्वार्थ का रहा है। उन्होंने कहा कि हमने लगातार क्षेत्र की समस्स्याओं को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदूद्दीन अवेसी तक बात पहुंचाने और चूनाव में जनता से किये वादों को पुरा करने की बात रखी मगर इस पर कभी भी उन्होने तवज्जा नहीं दिया और हमारी राष्ट्रिय अध्यक्ष से बात तक नही कराई। इजहार आसफी ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अख्तरूल इमान की वजह से हम चूनाव नही जीते बल्कि क्षेत्र की जनता ने हमें चूनाव जिताया है। अख्तरूल इमान अपना गरिबां झाँके की आखिर लोकसभा चूनाव में मैदान छोड़कर क्यों भागे ? मैदान छोड़ कर भागने के बाद उनका राजनीतक कैरियर समाप्त हो गया था उनके किरदार और झूठी लफ्फाज़ी से कोचाधामन की जनता ने उन्हे लगातार नकार दिया फिर हमने और हमारे साथी विधायकों ने ना केवल अपने अपने क्षेत्र में मेहनत किया बल्कि पुरे सिमांचल में पार्टी के लिए ताबड़ तोड़ मेहनत की जिसके नतीजे में अख्तरूल इमान को अमौर विधानसभा क्षेत्र से सफलता मिली। उन्होने कहा कि अख्तरूल इमान ने आजकल अपना आपा खो दिया है तभी वह कहते हैं कैंसर था निकल गया कैंसर और नासुर तो वह खुद हैं की उनके कारण एआईएमआईएम खत्म होने के कगार पर चली गई है। और वह कहते हैं की हमें बोलना नहीं आता अल्लाह का शुक्र है कि हम कम बोलते हैं मगर अख्तरूल इमान की तरह लफ्फाज़ी में झूठ नही बोलते।उन्होने प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र को विकास के पटल पर सबसे आगे लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। आसफी ने कहा कि हमें अपने लिये गये फैसले पर इत्मीनान है कि हमने सेकुलरिज़्म के सच्चे अलमबरदार और समाजिक न्याय की लडाई लड़ने वाली पार्टी राजद को मज़बूत किया है। उन्होंने कहा की लालू प्रसाद यादव ने सेकुलरिज़्म के उसुलों को ज़िन्दा रखने के लिए जो क़ुर्बानियां दी हैं वह इतिहास में अमर रहेगा जहाँ उन्होने जेल जाना पसंद किया मगर भाजपा से हाथ मिलाना कभी पसंद नहीं किया। ज्ञात हो कि चंद दिनों पूर्व एआईएमआईएम के चार विधायक जिनमें कोचाधामन से इजहार आसफी, बहादूरगंज से अंजार नईमी, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन एवं जोकीहाट से शाहनवाज आलम ने एआईएमआईएम को छोड़ कर राजद का दामन थाम लिया है जो पुरे सिमांचल में चर्चा का विषय है और राजद कार्कर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है। बहरहाल बुधवार को विधायक ईजहार आसफी के किशनगंज आगमन पर हज़ारों की संख्या में राजद कार्कर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया एवं कहा कि सीमांचल राजद का मज़बूत क़िला रहा है और अब इनके आने से राजद को भारी मज़बूती मिलेगी।