ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य

अंचल कर्मियो की कार्य के प्रति लापरवाही के कारण आमजन त्रस्त।।…..

बिना दलाल के नही होता है।कोई काम….

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय गडहनी मे आये दिन कर्मियों की लापरवाही का नतीजा आमजनो को भुगतना पड रहा है।आमजन अपने कार्यो को लेकर प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का चक्कर काटते रहते है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है।बताया जाता है कि बिना नजराना के अंचल कार्यालय मे कोई भी काम नही होता चाहे वह आय आवासीय जाति प्रमाण पत्र पारिवारिक सूची हो या फिर परिमार्जन मोटेशन।सरकार जनता की सुविधाओं को आसान बनाने हेतू ऑनलाइन की ब्यवस्था की लेकिन कार्यालय मे बैठे अधिकारी व कर्मियों ने ऑनलाइन की जैसी की तैसी कर के रख दी है।परिमार्जन मोटेशन आय आवासीय जाति पारिवारिक सूची सहित अन्य कार्यो का एक निर्धारित समय मे निष्पादन करने का निर्देश प्राप्त है लेकिन ऐसा होता नही है।निष्पादन तब तक नही किया जाता जब तक चढावा चढाया नही जाता।याचिकाकर्ता नन्द कुमार मिश्र व गोपाल मिश्र ने मोटेशन को लेकर 20 व 21 मई को ऑनलाइन आवेदन किया जिसका वाद संख्या 484/498/499/501 वर्ष 2022-23 है।महीनो बीतने के बाद भी याचिका का निष्पादन नही किया गया।इस संबंध मे सीओ उदयकांत चौधरी से बात की गई तो उन्होने कहा कि मोटेशन परिमार्जन का आवेदन मेरे पास नही आता राजस्व कर्मचारी व डाटा ऑपरेटर ही कुछ बता सकते है।उन लोगो से से सम्पर्क किया गया तो एक दुसरे की कमी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!