अपराधकिशनगंजठाकुरगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया पुलिस ने पकड़ी 443 लीटर विदेशी शराब

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर सोमवार की सुबह-सुबह गलगलिया पुलिस ने बिल्कुल नए ढंग से अवैध शराब की तस्करी किए जाने का भंडाफोड़ करते हुए 443 लीटर विदेशी शराब को जप्त करने में सफलता पाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई राकेश कुमार ने सोमवार की सुबह 6:30 बजे गलगलिया मद्य निषेध चेक पोस्ट पर नियमित जांच के क्रम में एक पिक अप वाहन जिस पर लगे डीजे साउंड बॉक्स के अंदर से 443 लीटर विदेशी शराब को जप्त किया गया। इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में पिकअप पर लगे डीजे में किसी प्रकार का कोई तार का कनेक्शन नहीं था। डीजे में लगा साउंड बॉक्स भी काफी वजनी था। गाड़ी को संदेह के आधार पर गलगलिया थाना लाया गया। फिर उसे खोल कर देखा गया तो तीन डीजे बॉक्स के अंदर से भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी। पिकअप चालक चंदन रावत सिलीगुड़ी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह इस शराब की खेप को अररिया ले जा रहा था। गिरफ्तार चालक ने यह भी बताया कि वह इस तरीके से गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर कई बार खेप अररिया पहुंचा चुका है। पुलिस जांच में जुटी है की शराब कारोबारी कौन है और अररिया में यह किसे आपूर्ति करने जा रहा था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चालक से पूछताछ किया जा रहा है कि इस शराब कारोबारी का मुख्य सरगना कौन है और यह अररिया में किसे आपूर्ति करने जा रहा था। इस संबंध में गलगलिया थाने में गाड़ी चालक चंदन रावत पिता महेश रावत शिवनगर थाना प्रधान नगर सिलीगुड़ी दार्जिलिंग पर मद्य निषेध अधिनियम के साथ गाड़ी का नंबर प्लेट बदलकर शराब की खरीद बिक्री करता था। टीम में एएसआई राकेश कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!