अररिया : जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में आयोजित।

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला परिषद अध्यक्ष, पप्पू अजीम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय स्थित परमान सभाकक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में विधायक गण के प्रतिनिधि एवं उर्वरक कंपनी के प्रतिनिधि, थोक विक्रेता तथा प्रखंडों के खुदरा विक्रेताओं द्वारा भाग लिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खरीफ में उत्पादन किए जाने वाले फसल यथा धान, मक्का, अरहर उड़द, बदाम के आच्छादन पर विस्तार से जानकारी दी गई अच्छादान के अनुरूप उर्वरक की आवश्यकता एवं उपलब्धता के बारे में बताया गया कि अभी तक जिले में यूरिया डीएपी एनपीके एम ओ पी एस एस पी की आवश्यकता एवं उपलब्धता हेतु उर्वरक अनुज्ञप्तिधारियों की संख्या 38 थौक उर्वरक विक्रेताओं की संख्या 28 तथा खुदरा उर्वरक विक्रेताओं की संख्या 584 है। उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को आधार कार्ड, लगान का अद्यतन रसीद कृषि विभाग के पोर्टल पर किसानों का पंजीकरण कराना आवश्यक है। बैठक के दौरान अध्यक्ष जिला परिषद द्वारा कृषि पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उर्वरक की उपलब्धता तथा किसानों को समय पर उर्वरक उचित दाम पर सुलभ हो तथा इसकी गुणवत्ता सही हो एवं कालाबाजारी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना सुनिश्चित करें। ताकि किसानों को ससमय उर्वरक उपलब्ध हो सके।