पाटन भाजपा का कोई भी बूथ कमजोर नहीं रहेगा – संजय सिंह

केवल सच -पलामू
पाटन – आज भारतीय जनता पार्टी पाटन मंडल कार्यसमिति की बैठक भाजपा पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में की गई । कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मीडिया सह प्रभारी सह पाटन मंडल प्रभारी नवेन्दु मिश्र उपस्थित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया । विषय प्रवेश मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने कराते हुए कहा कि पार्टी सर्वोपरि है। पार्टी एवं संगठन हित में कार्य करना चाहिए। हम सभी को निस्वार्थ और इमानदारी पूर्वक कार्य करना चाहिए हम सभी पदाधिकारी गण अपने अपने दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ कार्य में लगेंगे तो निश्चित रूप से संगठन मजबूत होगा। प्रदेश नेतृत्व के आदेशानुसार बूथ शक्ति करण अभियान चलाने का कार्यक्रम दिया गया है जिसे हम सभी टीम टोली बनाकर बूथ मजबूत करने का कार्य करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का 8 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण योजना को जन जागरण के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करेंगे ।
वहीं प्रभारी के रूप में नवेन्दु मिश्र ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक कामकाजी बैठक होती है।इस बैठक की जिम्मेवारी केवल मंडल अध्यक्ष की नहीं है, सभी पदाधिकारीयों को बढ़चढ़ कर बैठक में भाग लेना चाहिए।मन की बात सभी कार्यकर्ताओं को जरूर सुनना चाहिए।देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना चलाई जा रही है।प्रधानमंत्री जी के द्वारा ऐसे बहुत सारे योजना चलाई जा रही है जो हमें जनता के बीच में जाकर जन जागरण के माध्यम से बताने का कार्य करना है। मौके पर उपस्थित पिंकी विश्वकर्मा , निरंजन पासवान , गोपाल पासवान , आनंद सिंह , प्रदीप चंद्रवंशी , राधेश्याम मेहता , धीरेंद्र सिंह , अर्जुन तिवारी , सत्येंद्र कुमार सिंह , आलोक कुमार सिंह बिरजू साहू , मुख लाल साव , लल्लू साहू , संतोष सिंह , गोलू सिंह , सरवन भुईयां , वीरेंद्र सिंह काफी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।