ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

प्रो शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेसविज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत रहिका सहित आठ प्रखण्डों में आउटडोर स्टेडियम के लिए अंचलाधिकारी के उदासीनता के कारण जमीन उपलब्ध नही होने से निर्माण पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होगया है।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद -इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने जिलाधिकारी को एक अभ्यावेदन देकर इस दिशा में ठोस पहल करने एवं लापरवाह अंचलाधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है,उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जिला के बच्चों युवक एवं युवतियों की समग्र विकास के लिए खेल अतिआवश्यक है ,जिससे कि वह अपना शारारिक,मानसिक एवं भविष्यों के लिए केंद्रित रहे यही मुख्यमंत्री खेल विकास योजनाओं का मुख्य उद्देश्य भी है लेकिन जिला के आठ अंचलाधिकारी के उदासीनता के कारण रहिका,कलुआही, जयनगर, अंधराठाढ़ी, मधेपुर, लखनौर,घोंघरडीहा, एवं मधवापुर में निर्माण में बाधक बन गया है जबकि जिलाप्रशासन स्तर से कई बार रिमाइंडर भी इन प्रखण्डों के अंचलाधिकारी को दिया चुका है सबसे आश्चर्यजनक है कि जिला मुख्यालय से सटे रहिका प्रखंड है जिसमे जिला मुख्यालय भी आता है जहां रहिका स्थिति एन एच 527 बी पर रहिका मध्यविद्यालय का काफी बड़ा खेल मैदान एवं खाली पड़ा प्रचूर मात्रा में जमीन उपलब्ध है जो जिला मुख्यालय से सटा होने एवं सभी दिशाओं से सड़कों का जाल है जो सभी दृष्टिकोण से उपयुक्त भी है जहाँ आसानी से आउटडोर स्टेडियम बनाया जा सकता है।

प्रो झा ने जिलाधिकारी से इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने की मांग की ताकि आउटडोर स्टेडियम सभी प्रखण्डों में बन सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!