देश के प्रथम प्रधानमंत्री की प्रतिमा को तोड़ना निंदनीय कार्य – कमलनाथ

केवल सच – मध्य प्रदेश
सतना – मध्य प्रदेश के सतना जिले में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति पर लाठी-डंडे बरसा कर कर कुछ शरारती तत्वों ने या यों कहे तो कुछ सिरफिरे लोगों ने उस मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है मूर्ति क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है, और प्रतिमा पर लगातार लाठी-डंडे बरसा रहे हैं साथ ही शिवराज सरकार मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगा रहे हैं। इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि यह वीडियो मध्यप्रदेश के सतना जिले का है जहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु जी की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्व क्षतिग्रस्त कर रहे हैं ,यह घटना बेहद निंदनीय है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए लिखा है कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करें और प्रतिमा की सुरक्षा की व्यवस्था हो। बताते चलें कि मूर्ति सतना शहर में संयुक्त कलेक्ट्रेट से कुछ ही दूरी पर भवारी चौराहे पर लगी है। वहीं वीडियो मंगलवार की शाम का बताया जा रहा है ,जिस पर पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्यवाही करने की बात सही है।

