ब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

वैक्सिनेशन में तेजी लाने हेतु चलाया गया महाअभियान,952 लोगों ने लिया वैक्सीन।।…

प्रतिदिन पीएचसी में 9 बजे से 2 बजे दिया जा वैक्सीन व बूस्टर डोज…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-रजौली प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सोमवार एवं मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से कोविड वैक्सीन का महाअभियान चलाया गया।

इस महाभियान में कुल 952 लोगों ने वैक्सीन का पहला,दूसरा व बूस्टर डोज लिया।पीएचसी प्रभारी डॉ बीएन चौधरी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता से वैक्सीन दिया जा रहा है।सोमवार एवं मंगलवार को वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर वैक्सिनेशन का महाभियान चलाया गया।इस महाभियान में अमावां के कोयरी टोला व राजवंशी टोला,बड़हर,गंगाबिगहा, काजीचक,कैरीखाप,लेंगुरा, बिजवन,अंधारवाड़ी,करहरा,गागन खुर्द,दोपटा,मुरहेना,गैरीबा, पलाकी,हाथोचक,करनपुर,धमनी, बहादुरपुर,निर्मलबिगहा,छपरा, हरदिया,तिलैया,मंझला सेम,चंदेवारा,गोपालपुर,दिबौर, बलिया,सोहदा,बौढ़ी,पुरानी हरदिया,मसहइ,तकिया,डीह रजौली,टकुआटाड़,बभनटोली एवं पीएचसी रजौली में वैक्सिनेशन दिया गया।पीएचसी प्रभारी ने बताया कि कुल पांच श्रेणियों 12 वर्ष से 14 वर्ष से कम,14 वर्ष से 18 वर्ष से कम,18 वर्ष से 45 वर्ष से कम,45 वर्ष से 60 वर्ष से कम एवं 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों को वैक्सिनेशन दिया जा रहा है।सभी श्रेणियों में एएनएम,आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम रही है।वहीं 12 वर्ष से 14 वर्ष के श्रेणी में कम वैक्सिनेशन हो पाया है।स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार जागरूक कर वैक्सिनेशन दिया जा रहा है।इस महाअभियान में 21 मोबाइल टीम की सहायता से पहले दिन 442 लोगों व दूसरे दिन 510 लोगों को कोविड वैक्सीन दिया गया।इन्होंने बताया कि आगे भी लोगों को जागरूक कर वैक्सीन के दोनों डोज के बाद बूस्टर डोज दिया जाएगा।पीएचसी प्रभारी ने अपील किया कि जिन लोगों के दूसरे डोज या बूस्टर डोज का समय पूरा हो चुका है।वे पीएचसी परिसर में सुबह 9 बजे से 2 बजे दिन तक अपना डोज लेना सुनिश्चित करें।महाअभियान के मौके पर पीएचसी मैनेजर राजेश कुमार व बीसीएम अवधेश कुमार भी लोगों को जागरूक करते नजर आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button