किशनगंज : अवैध नर्सिंगहोम एवं पैथोलॉजी के जांच की मांग व कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा जिसमें किशनगंज जिले में चल रहे अवैध नर्सिंग होम एवं जांच घर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा कि जिले में व्याप्त अवैध नर्सिंगहोम एवं जांच घर का कारोबार फल फूल रहा है जिसमें बिहार नर्सिंग होम ACT के तहत केवल 17 नर्सिंगहोम ही मापदंडों को पूरा कर रहे हैं या रजिस्टर्ड है। जिसके कारण जिले के मरीजों की आर्थिक शोषण हो रहा है और दलालो के माध्यम से बिना चिकित्सक के ही इलाज के नाम पर रूपए वसूली जाती है। अंकित ने कहा कि केवल नर्सिंगहोम मे चिकित्सक के नाम की तख्ती लगा होता है। जांच घरों में भी चिकित्सक के बिना ही रिपोर्ट गलत सही देकर मरीजों को डरा कर दलाली करने का प्रयास करती है। भारतीय जनता युवा मोर्चा इस विषय को लेकर चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।