District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी ने बाढ़ एवं कटाव इलाकों एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा बहादुरगंज प्रखण्ड के खाड़ीटोला (निशन्द्रा) खाड़ीटोला (केका हाट) तटबंध का निरीक्षण किया गया। वही बहादुरगंज प्रखण्ड के पश्चिमी कनकई नदी के दायें तट पर अवस्थित खाड़ीटोला (निशंद्रा) में निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज-1 को कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान कर बेड वार का प्राक्कलन कर समर्पित करने का निर्देश दिया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज वन को बहादुरगंज प्रखण्ड के रेतुआ नदी के बायें तट पर बने कच्चे सड़क को NSL से उपर मिट्टी भराई कर सड़क को उँचा करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण को बहादुरगंज प्रखण्ड में कनकई नदी के बायें तट पर अवस्थित खाड़ीटोला (केका हाट) में अनुमोदित कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का निदेश दिया गया साथ ही सड़क बचाव कार्य को मजबूती से कराने का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया। वही इस दौरान उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से भी जानकारी ली। डीएम ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से जांच उनके द्वारा किया गया एवं साफ सफाई पर भी बातें की गई। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० निसार अहमद को कई आवश्यक निर्देश दिए। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने यह भी कहा की मैं किसी भी तरह का लापरवाही बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता बहादुरगंज वीडियो डॉ राकेश गुप्ता सीओ अजय कुमार थानाध्यक्ष संजय कुमार, जीप प्रतिनिधि इमरान आलम सहित दर्जनों आला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!