अपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : नगर परिषद कर्मी के द्वारा बुधपूर्णिमा पर मछली दुकान बंद कराने का, मछली दुकानदारों ने किया विरोध।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के डे-मार्केट स्थित सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर परिषद किशनगंज कर्मी के द्वारा मछली दुकान बंद कराने के दौरान उन्हें मछली दुकानदार का जमकर विरोध सहना पड़ा। इस दौरान मछली दुकानदारों ने नगर परिषद कर्मी और मछली पट्टी का डाक लेने वाले पर जमकर आक्रोश निकाला। नाराज मछली दुकानदारों ने ठेकेदार और नगर परिषद कर्मी पर आरोप लगाया कि उन्होंने बटखड़ा और तराजू छीन लिया। विरोध कर रहे मछली दुकानदार विनोद साहनी, पतलकि, मंजू देवी, संजय सहनी, सूरज कुमार सहनी, सुरेंदर सहनी आदि ने बताया कि उन्हें एक दिन पूर्व इसकी सूचना नहीं दी गई थी कि बुद्ध पूर्णिमा में मछली दुकान नहीं लगाना है। उन्होंने कहा कि अगर मछली दुकान नहीं लगाना था तो थोक मछली मंडी का मंडी क्यू खोला गया। थोक मछली मंडी बंद रहता तो हमलोग भी मछली नहीं खरीद सकते। मछली खरीद कर क्या करेंगे, उसे बेचना तो पड़ेगा। वहीं मछली पट्टी ठेकेदार गांधी साह ने कहा कि हमलोगों ने एक दिन पूर्व इसकी सूचना दे दी थी कि बुद्ध पूर्णिमा में मछली, मिट की दुकाने बंद रहेगी। मिट और चिकन कि दुकानें बंद थी तो मछली दुकानदार क्यूं दुकान लगाया। वहीं नगर परिषद कर्मी आशिफ ने कहा कि नगर परिषद के आदेश पर हमलोग दुकानें बंद कराने पहुंचे थे। कुछ मछली दुकानदार सहमत होकर दुकानें बंद कर दी लेकिन कुछ ने बंद नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!