ठाकुरगंज : अवैध खनन के कारण पिछले कई वर्षों से नदी कटाव की चपेट में रहता है सिमलबाड़ी गांव..

नदियों के सटे गाँव आने वाले दिनों में भारी बाढ़ की चपेट में आने को भी तैयार माना जाना तय हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले बरसात के दिनों में सड़को से होकर गुजरना तो दूभर होगा ही साथ ही बाढ़ की विभीषिका में नदियों में बाढ़ का तांडव ग्रामीणों को झेलना पड़ेगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से हो रही है बालू खनन।
- विभिन्न नदियों से सड़क निर्माण में नेशनल हाईवे से जा रहा है बालू।
- ग्रामीण क्षेत्र की कुछ महीने व सालों पूर्व बने रोड बड़े-बड़े गड्ढो में हुई तब्दील।
- महज कई महीनों से की जा रही लगातार बालू खनन से भयवाह स्तिथि बन गई है।
किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी गांव पिछले कई वर्षों से अवैध खनन के कारण कटाव की जद में रहता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कभी भी सिमलबाड़ी गांव खनन का माइनिंग पॉइंट नहीं रहते हुए भी खनन करने वाले माफियाओं द्वारा कभी दिन के उजाले तो कभी अहले सुबह में ठोक बजाकर खनन करते हैं। हालांकि इस अवैध खनन को लेकर पुर्व में जिला खनन पदाधिकारी ने कई ट्रेक्टर को जप्त करते हुए कार्रवाई भी की थी। इसी अवैध खनन के कारण पिछले कई वर्षों से लगातार नदी कटाव की जद में सिमलबाड़ी गांव रहा है। नदी कटाव रोधक कार्य तो हुआ ही नहीं, और अवैध खनन का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रह, नए-नए तरीके और तरकीब से अवैध खनन जारी रहता है। उक्त विषय पर ठाकुरगंज के क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद से पूछने पर उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी अगर अवैध खनन हो रहा है तो वह इस मामले को जिला खनन पदाधिकारी को बोलकर संज्ञान लेने का आग्रह करेंगे।