अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : पलासी थाना के धर्मगंज गांव से एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण, भाई के आवेदन पर गांव के 11 लोगो पर हुई नामजद प्राथमिकी दर्ज

पुलिस छानबीन में जुटी, अपहृता शीघ्र होगी बरामद:-थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी थाना क्षेत्र के धर्मगंज पंचायत (काल्पनिक गांव का नाम) से एक किशोरी के गांव के युवक द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। इस बाबत अपहृता के भाई ने गांव ही ग्यारह लोगो के खिलाफ पलासी थाना में नामजद प्रथमिकी दर्ज कराई हैं। घटना बीते 29 अप्रैल की बताई गई है। थाना में विलंब से सूचना देने का कारण आपसी पंचायती बताई गई हैं। दर्ज मामले में अपहृता के भाई सूरज मंडल ने कहा है कि उनकी बहन गत 29 अप्रैल को बधार घास काटने गयी थी। जब शाम तक वापस नही लौटी तो हम लोग खोज करने लगे। इसी खोजबीन के क्रम में पता चला कि गांव के ही कुछ लोगो द्वारा उसकी बहन को बहला फुसला कर ले गया हैं। जब हम लोग नामजद व्यक्तियों के घर पूछ ताछ करने गए तो वे लोग अभद्र व्यवहार करते हुए उनलोगों के साथ मारपीट पर उतर आए। साथ ही साथ धमकी दिया कि दुबारा पूछताछ करने आओगे तो जान मारदेंगे। सूचक ने पुलिस प्रशासन से बहन की बरामदगी की गुहार लगाया हैं। इधर थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने कहा है कि पुलिस छानबीन में जुट गई है। शीघ्र अपहृता को बरामद कर ली जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!