सभी सम्मानित जमाकर्ताओं का पैसा मिलेगा, भ्रमित करने वालों से सावधान रहें – सहारा इंडिया

*सावधान*
*बिगत दिनो से हम देख रहे हैं की कुछ दलाल सहारा के जमाकर्ताओं के हितैषी बनकर सुबह शाम सहारा की बुराई करके लोगों को भ्रमित कर अपनी दुकान चलाने का काम कर रहे हैं।सोशल मीडिया पर पैसा कमा रहे है!सहारा के कार्यालय खुले हैं तो ये सभी जिनका वर्तमान में सहारा इंडिया से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है। सहारा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करके सहारा को बंद कराना चाहते हैं।*
*अभी तक सेबी ने हजारों कंपनियों को बंद करके उनकी सारी सम्पति ले ली, लेकिन जमाकर्ताओं को कुछ मिला नहीं। ये जो सारे दलाल हैं उनसे कहना चाहता हूँ कि सहारा के सिवा अन्य कंपनियों से जमाधन ही दिला दो,ब्याज दलाली में तुम ले लेना।*
*अरे दलालों 24 हजार करोड़ से अधिक सेबी के पास जमा है सहारा इंडिया का रुपया, अगर औकात हो तो सेबी का घेराव करके उसी पैसे में से अपने अनुयायियो का भुगतान करा लो।*
और कान खोल कर सुन लो दलालों सहारा इंडिया परिवार का वक्त खराब है नियत नहीं।
*भुगतान देगी तो सहारा ही।कोई दलाल नहीं देगा!*
*इसलिए सभी सहारयन साथी से अनुरोध है कि आप सहारा पर विश्वास बनाये रखें,एकजुट रहे ऐसे लोगों का विरोध करें उनसे दुरी बनाये,संस्था की कोई बात शेयर ना करें, कुछ अपने कार्यकर्ता भी खुद काम करते है पर दूसरे कार्यकर्त्ता को भ्रमित भी करते हैं,उनसे भी दुरी बनाये, बहुत जल्द अच्छी खबर मिलेगी!*
*सधन्यवाद*
*सहारा प्रणाम*