स्वास्थ्य

मीटिंग होने के कारण हम ब्लड डोनेट नहीं कर पाए- पलामू सीएस

केवल सच -मेदनीनगर

मेदनीनगर- मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज स्थित ब्लड बैंक इन दिनों ब्लड की कमी से जूझ रहा है। गर्मी के दिनों में ब्लड का कलेक्शन बहुत कम हो पाता है गौर करने वाली बात है कि 30 अप्रैल को ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था, परंतु मेदनीराय मेडिकल कॉलेज के किसी भी डॉक्टर व कर्मचारी ने ब्लड डोनेट नहीं किया । जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जिन चार डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी शायद उसी की वजह से सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी नाराज हैं नहीं तो इतने बड़े एमएमसीएच में कोई न कोई डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी तो ब्लड डोनेट जरूर करते। परंतु दुख की बात है कि पिछले महीने 30 अप्रैल को ना तो कोई डॉक्टर और ना ही कोई स्वास्थ्य कर्मी ने ब्लड डोनेट किया । नाम नहीं छापने की शर्त पर एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया की इज्जत बचाने को लेकर ब्लड बैंक के कर्मचारियों ने ही मजबूरी में चार लोगों ने ब्लड डोनेट किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई लोगों का कहना था कि एक तरफ हम लोगों पर रोगी के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है, तो ऐसे में हम लोग कैसे ब्लड डोनेट कर सकते हैं ।दोनों काम एक साथ नहीं हो सकता ,एक साथ दो नाव की सवारी कैसे हो सकती है? जबकि ब्लड डोनेशन हम लोग रोगियों के लिए ही करते हैं, ताकि आने वाले रोगी को किसी तरह की परेशानी का सामना ब्लड के अभाव में ना करना पड़े। गौर करने वाली बात है कि जिले में थैलेसीमिया , ब्लड कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों से 114 मरीज पीड़ित हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि जिले में जितने भी प्राइवेट नर्सिंग होम चल रहे हैं वे कभी भी ब्लड डोनेशन कैंप नहीं लगाते हैं, परंतु उनके यहां किसी भी मरीज को ब्लड की कमी नहीं होती है ।जबकि छतरपुर जैसे अनुमंडल अस्पताल में भी ब्लड रखने का कोई इंतजाम नहीं है ।हॉस्पिटल एनएच के किनारे अवस्थित है वहां तो इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए थी वहां कई ऐसे मरीज दुर्घटना के शिकार होकर आते हैं फिर भी वे लोग डालटेनगंज ब्लड कैंप के भरोसे ही रहते हैं।

सिविल सर्जन ने कहा

जिले के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह का कहना है कि बहुत ज्यादा गर्मी होने के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं जिसके कारण ब्लड डोनेशन का काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमने पहले भी ब्लड डोनेट किया है परंतु मीटिंग होने के कारण हम ब्लड डोनेट नहीं कर पाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button