किशनगंज : MGM के निदेशक सह विधान पार्षद को राज्य मंत्री बिहार सरकार का दर्जा प्राप्त होने पर भाजपा कार्यकर्ता सहित भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया बधाई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सीमाँचल में भाजपा संगठन को गढ़ने और बढ़ाने में बड़ा योगदान देने वाले हर दिल अजीज हम कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक एमजीएम मेडिकल कॉलेज के सम्मानित निदेशक, बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उप सचेतक बिहार भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष आदरणीय डॉ दिलीप कुमार जयसवाल को राज्य मंत्री बिहार सरकार का दर्जा प्राप्त होने की अधिसूचना राज्य सरकार के संसदीय कार्य विभाग द्वारा जारी किये जाने पर सीमांचल का हर कार्यकर्ता ना सिर्फ हर्षित है बल्कि गौरवांवित हुआ है।
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने इसके लिए राज्य की एनडीए सरकार को साधुवाद व भाजपा नेतृत्व का आभार एवं डॉ दिलीप कुमार जयसवाल को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया है। श्री गोप ने कहा कि दिलीप कुमार जयसवाल के मार्गदर्शन में सीमांचल में विकाश की गंगा बहेगा।