District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : आजादी के अमृत महोत्सव पर दिघलबैंक प्रखंड में लगा स्वास्थ्य मेला, लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं कराई गई उपलब्ध।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले भर में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का आयोजन जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला के दिघलबैंक ब्लॉक में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय जिला परिषद् सदशय भीम प्रशाद गणेश एवं सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला के आयोजन से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आएगी। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि मेला के माध्यम से संचारी व गैर संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी मामलों पर सजग किया गया। मेला में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ओरल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायी गई। टेली कंस्लटेशन के जरिये विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज की सुविधा, बेहतर स्वास्थ्य के लिए योगा, मेडिटेशन से संबंधित जानकारी देते हुए लोगों को इसे नियमित रूप से अपने जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ मुनाजीम, डीपीसी विस्वजीत कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ टीएन रजक, बीएचएम संजय घोष, बीसीएम जयंत कुमार यूनिसेफ के बीएमसी प्रणव कुमार मेला में मौजूद थे। जिला परिषद् सदस्य ने कहा कि स्वास्थ्य मेला के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जांच सुविधा व परामर्श मिल सकेगी। इस तरह के मेला के आयोजन से लोगों में बीमारियों के बारे में जागरूक करने में मदद मिलती है। डायबिटीज, ब्लड-प्रेशर व अन्य गंभीर बीमारियों की स्क्रीनिग कर मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जाना स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करेगा।

लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई :

स्वास्थ्य मेला के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। इसके अलावा दंत चिकित्सा, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही। धूम्रपान और तंबाकू सेवन के बुरे प्रभाव की जानकारी दी गई। कैंसर नियंत्रण जागरुकता समेत अन्य बीमारियों के इलाज भी किए गए।

प्रत्येक काउंटर पर दिखी लोगों को भीड़ :

स्वास्थ्य मेला में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाया गया था। प्रत्येक काउंटर में उपलब्ध सेवा की लिखित जानकारी दी गई है। ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े। वहीं इलाज के उपरांत आवश्यक दवाई भी निःशुल्क वितरण किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के कारण स्वास्थ्य मेला के प्रत्येक काउंटर पर भीड़ देखने को मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button