किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : पथ निर्माण विभाग के मंत्री से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष, जिले के लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की चर्चा की।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार नितिन नवीन से मिलकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने जिले के लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने की चर्चा की..सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप दुरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि इसमें उत्तर दिनाजपुर भाया मेडिकल कॉलेज सड़क में सौंदर्यकरण कार्य कराने की मांग सहित किशनगंज-बहादुरगंज सड़क स्टेट हाइवे को फोरलेन में समाहित करने एवं पोठिया लिंक रोड में आस-पास के गांव कटाव क्षेत्र रहने के कारण कई पुल पुलिया के संदर्भ में विभिन्न मांगों को रखा..l श्री गोप ने बताया कि माननीय मंत्री से सभी मांगों पर विचार करते हुए आश्वस्त किया शीघ्र ही इन सभी विषयों पर पथ निर्माण विभाग द्वारा समुचित कार्यवाही की जाएगी।