ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवादा : रामनवमी पर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मानने की SP ने की अपील, कहा-रामनवमी पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं..

नवादा/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी सूरत शायरी ने कहा है कि 10 और 11 अप्रैल को राम नवमी के अवसर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाली जाएगी। उत्पात मचाने वालों को बलवा यू के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर जेल की हवा खिलाई जाएगी। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है जरा भी गड़बड़ी हुई तो निश्चित तौर पर जेल की हवा खानी होगी। वह शनिवार को नवादा नगर थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने कहा कि मीडिया पर भी पैनी नजर रहेगी, कोई भी गलत वीडियो वायरल नहीं करें। प्रशासन को सूचना दें, भ्रामक सूचना फैलाने वालों इस पर विशेष ध्यान रहेगा। अफवाह नहीं फैलाएं। साइबर सेनानियों के ग्रुप में सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है युवा वर्ग को समझाना है कि गलत रास्ते पर नहीं चले, समाज में असामाजिक व्यक्ति युवा वर्ग को कुछ लोग भ्रमित करते हैं, उस पर भी अभिभावकों को ध्यान देना है। युवा वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए, अभिभावक उनका मार्गदर्शन हमेशा करते रहें। अस्त्र शस्त्र प्रयोग शोभा यात्रा में नहीं करना है, मोटरसाइकिल साइकिल का प्रयोग शोभा यात्रा में नहीं करें। पैदल ही चले। लाइसेंसधारी को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी होगी, असामाजिक तत्वों को अपने यात्रा में शामिल नहीं करें। जुलूस में नशे की हालत में कोई शामिल नहीं हो। आपत्तिजनक नारा नहीं लगाएं, डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। फेक के वीडियो को ग्रुप में नहीं डालें, पहले प्रशासन से इस को सत्यापित करा लें। उन्होंने कहा कि वार्ड, गांव में भी बैठक बुलाकर युवा वर्ग को समझाएं, सही रास्ता पर चलें, होशो हवास में शोभायात्रा में शामिल हो, अभिभावक भी अपने अपने युवा को नियंत्रण और समन्वय में रखें। माहौल खराब करने वाले असामाजिक व्यक्तियों पर जिला प्रशासन विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। एसपी ने कहा कि लाइसेंस धारियों को निर्देश दिया गया कि 50-50 की संख्या में भोलेइंटीरियर की सूची दें। जिससे कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पास निर्गत किया जा सके। शरारती तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!