District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरन्यायपालिकाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रभारी जिला जज एवं DM ने खगड़ा जुलजुली में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नवनिर्मित सुरक्षित स्थान का किया विधिवत उदघाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आज दिनांक 30.03.2022 को माननीय प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अजीत कुमार सिंह एवं माननीय जिला पदाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश के द्वारा खगड़ा जुलजुली में श्रम विभाग के कार्यालय के निकट समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नवनिर्मित सुरक्षित स्थान का विधिवत उदघाटन शिलापट का अनावरण करके एवं फीता काटकर किया गया। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिला न्यायाधीश, जिला पदाधिकारी एवं एसीजेएम का स्वागत किया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथिगणों को संबोधित करते हुए बताया कि इस नवनिर्मित सुरक्षित स्थान में 50 से अधिक शय्या की व्यवस्था की गई है। इसके पश्चात जिला पदाधिकारी महोदय के निदेशानुसार रवि शंकर तिवारी, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई ने जानकारी दी की इसमें 16 से 21 वर्ष के आयुवर्ग के विधि विवादित किशोरों को आवासित करवाया जाएगा। उनके भोजन, आवासन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षण, प्रशिक्षण की व्यवस्था है। प्रभारी अधीक्षक, परामर्शदाता, गृह पिता, पारामेडिकल स्टाफ, रसोइया, हेल्पर आदि कार्यरत हैं। इस भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन आंतरिक गार्ड एवं आठ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा अल्प समय में इसमें किशोरों को आवासित करवा दिया जाएगा। इसके उपरांत सभी पदाधिकारियों के द्वारा पूरे गृह का निरीक्षण किया गया और सभी सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। इस दौरान किशोर न्याय परिषद के सदस्यगण, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती कविप्रिया, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग मिन्हाज़ुद्दीन, पुलिस उपाधीक्षक (मु०)-सह-विशेष किशोर पुलिस इकाई श्री अजीत प्रताप सिंह चौहान, श्रम अधीक्षक वीरेंद्र महतो, भूमि सुधार उपसमाहर्ता आफाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी, सिविल सर्जन के अतिरिक्त कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!