District Adminstrationकिशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी व सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बालिका गृह,का किया गया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कवि प्रिया एवं सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बालिका गृह, किशनगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बच्चों के साथ बातचीत किया। साथ हीं बच्चों के जीवनशैली के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। उन्होंने बच्चियों के लिए किए गए व्यवस्था का भी अवलोकन किया।उन्होंने पर्यवेक्षण गृह के बच्चों को अच्छी आदत को सीखने की नसीहत दिया। साथ ही, सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु बच्चों को प्रोत्साहित किया। उपस्थित कर्मियो को बालिका गृह को नियमित रूप से साफ-सफाई कराने का निदेश दिया। साथ ही, गृह में प्रतिनियुक्त कर्मियो को बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निदेश दिया, ताकि बच्चे अपने आने वाले समय में अपनी जीवन को सवारे और एक अच्छे वातावरण का निर्माण कर सके। उन्होंने बच्चों को एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए तथा सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाने के लिए जागरूक किया। साथ हीं बच्चों को शिक्षा पर विशेष ध्यान देने हेतु अपील किया, ताकि वे अपने भविष्य को अच्छा बना सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि संस्थान में पल रहे सभी बच्चे एवं बच्चियों की देखभाल की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएं, निरंतर फॉलोअप करते रहें। उक्त निरीक्षण मे किशनगंज सीडीपीओ एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!