किशनगंज : दो दिवसीय अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग पूर्ण करवाया टीकाकरण,10.16 लाख लोगो को पहली एवं 7.90 लाख लोगों ने ली टीका की दूसरी डोज

सफल रहा दो दिवसीय विशेष अभियान, वंचितों का हुआ टीकाकरण, रोग के प्रति बढ़ी है लोगों में जागरूकता, प्राथमिकता के आधार पर बुजुर्गों को लगाया गया प्रिकॉशन डोज का टीका-सिविल सर्जन
जिले में अबतक 15 वर्ष के ऊपर कुल 1016073 को प्रथम 790919 लोगो को दूसरा एवं 11587 लोगो को प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान।
- मास्क का प्रयोग अवश्य करें।
- हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें।
- सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें।
- कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के प्रयासों के तहत दो दिवसीय विशेष अभियान सफल रहा है। रंगों का त्यौहार होली के दौरान संक्रमण की संभावना को दरकिनार करने के उद्देश्य से संचालित अभियान को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राज्य सरकार के निर्देश पर आयोजित अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष तैयारियां की गयी थी। अभियान के क्रम में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण से वंचित 15 से 18 साल के किशोरों के साथ बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया गया है। लिहाजा संक्रमण की संभावना को काबू में करने के लिये स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग आयामों पर काम कर रहा है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट कर दिया है। हालाँकि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है। फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण के एक भी मामले एक्टिव नही हैं। मंगलवार को सिविल सर्जन् डॉ कौशल किशोर ने जानकारी देते हुए बताया की गुजरते वक्त के साथ कोरोना को लेकर लोगों में जागरूकता भी काफी बढ़ी है। संक्रमण से ठीक हुए मरीज भी नियमित रूप से लोगों से दो गज की शारीरिक दूरी, नियमित रूप से मास्क पहनने सहित इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थ का नियमित सेवन कर जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कोशिश में लगे हैं। पहले की तरह अब लोगों में रोग का भय खत्म हो रहा है। सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि टीकाकरण अभियान के सफल संचालन की बदौलत संक्रमण के मामलों पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। अपने परिवार के लोगों के साथ होली का त्यौहार मनाने के लिये बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर वापसी का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी कारण अब तक निर्धारित डोज से वंचित लोगों को सहजता पूर्वक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। आम लोगों को इसका लाभ लेना चाहिये। उन्होंने आम लोगों से बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेते हुए अपना पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। 60 साल से अधिक उम्र के वैसे बुजुर्ग जो सत्र स्थल पर आने से असमर्थ हैं। ऐसे लोगों के लिये टीकाकरण की सुविधा उनके घर तक पहुंचायी जा रही है।
सिविल सर्जन डॉ किशोर ने कोरोना टीका को संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी बताते हुए कहा कि टीकाकरण के बाद भी लाभुकों के लिये बेहतर है कि वे मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करते रहें। उन्होंने कहा कि अभी और सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। कहा कि आने वाले होली पर्व के मौके पर अन्य प्रदेशों से घर लौटने वालों के सावधानी रखनी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी है। इसके अलावा सदर अस्पताल में संचालित कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से भी दूरभाष पर संपर्क स्थापित कर लोग संक्रमण संबंधी लक्षण की नियमित पड़ताल की जा सकती है।
अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि होली के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासियों के घर वापसी की संभावना को देखते हुए दो दिवसीय विशेष अभियान संचालित किया गया। ताकि किसी कारण टीका के निर्धारित डोज से वंचित लोग सहजतापूर्वक पूर्ण टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर सकें। इतना ही नहीं अभियान के क्रम में टीका के निर्धारित डोज से वंचित किशोर के साथ-साथ बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज का टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया गया है।