ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बारुण थाना परिसर में शांतिपूर्ण होली व सब- ए- बारात मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी।..

इंद्रलोक कुमार-(बारुण औरंगाबाद). बारुण थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा की अध्यक्षता मे होली व शब-ए-बारात शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी। जिसमे थाना क्षेत्र के दोनों समुदाय से कई लोगो ने भाग लिया।जिसमे बताया गया कि शराब पीना, डीजे बजाना, अश्लील गाना बजाना पूरी तरह प्रतिबंध है। थानाध्यक्ष ने होलिका दहन करने वाले स्थलों को चिंहित किया। शब-ए-बारात को लेकर जानकारी ली गयी। सत्रह की रात होलिका दहन अठारह को शब-ए-बारात व होली होना है।

जिसमे कई लोग उन्नीस को भी होली मनाने की बाते कही।वही त्योहार को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती प्रमुख चौक-चौराहों करने की बात कही गयी।बैठक के दौरान बारुण,टेंगरा,भोपतपुर,पिपरा,धमनीं,गठौली,कोचाढ सहित अन्य पंचायतो से आये हुए लोगो ने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराते हुए त्योहार के दिन विशेष पुलिस गस्ती की बाते कही है।वही कई समाजसेवियों ने आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की भी बाते कही है।इधर थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि होली और शब ए बारात दोनों पर्व बुराई पर अच्छाई का संदेश देते हैं। इसलिए दोनों पर्व को सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएं। भड़काऊ गीत-गाने बजाने से परहेज करें। रंग अबीर जबरन किसी को नहीं डालें।दो सालों के बाद होली का त्योहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। होली के नाम पर जो लोग हुड़दंग मचाते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन हुड़दंगियों के साथ सख्ती से निपटेगा।वही इस पूरे बैठक के दौरान जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष हजारी सिंह,उपप्रमुख प्रतिनिधि विजय सिंह,कोचाढ मुखिया लैला खातून,मुखिया प्रतिनिधि भोपतपुर से डॉ. कमलेश सिंह,बर्डी खुर्द मंजीत कुमार,पिपरा विजय सिंह,टेंगरा अरुण कुमार,बारुण से रंजीत चौधरी,पंचायत समिति सदस्य बलजीत सिंह,अजय सिंह,राजद महासचिव अनिल टाइगर,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुमार,जदयू युवा प्रखण्ड अध्यक्ष नीरज कुमार,मो.मुस्ताक अहमद,मानवाधिकार मिशन से संजय तिवारी,बजरंगी सिंह,मो.औसाफ़,मो.महबूब आलम,मो.आजाद,मो.मोख्तार खान,सेवानिवृत शिक्षक बद्री नारायण सिंह,रामस्वरूप सिंह,पारस सिंह,सरपंच सुबोध पासवान के साथ अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!