District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बहादुरगंज LRP चौक में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक महिला सहित चार तस्करो को किया गिरफ्तार।

किशनगंज पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि

  • पीड़ित लड़की का करवाया गया मेडिकल जांच।
    पुलिस ने 1 महिला सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार।
  • गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी के साथ-साथ अपहरण एवं दुष्कर्म का मामला किया जा रहा है दर्ज।

बिहार में शराब तस्करों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि शराब की तस्करी में जुटे अपराधी अब लड़की का अपहरण करने से भी बाज नहीं आ रहे है। दरअसल पूरा मामला सीमावर्ती किशनगंज जिले का है जहां शराब की तस्करी में जुटे अपराधियों ने अपनी गाड़ी में जबरन एक युवती को बिठा लिया और उसे खगड़िया ले जाने की कोशिश कर रहे थे, ताकि उससे देह व्यापार करवाया जा सके।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, SP डॉ एनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर रविवार के अहले सुबह बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में कुल 103.535 लीटर विदेशी शराब जप्त करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको मालूम हो कि SP श्री मेंगनु को गुप्त सूचना कि बंगाल की ओर से चार पहिया वाहन में अवैध विदेशी शराब लेकर धंधेबाज किशनगंज के रास्ते बहादुरगंज होते खगड़िया एवं नवगछिया जा रहे है। उक्त सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष, बहादुरगंज संजय कुमार के द्वारा अपने टीम के साथ एलआरपी चौक पर वाहन की जांच की जाने लगी। जांच के क्रम में ही अल्टो वाहन संख्या-BR-09S 3751, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे पुलिस को देखते ही गाड़ी को रोककर उसमें से 2 व्यक्ति किसी से मोबाईल पर बात करने लगे। उक्त गाड़ी को रोककर पूछताछ की जाने लगी तो उन्होंने बताया कि पीछे से आ रही बोलेरो वाहन सं०-BR09-G 4651 में भी शराब लोड किया गया है। उक्त गाड़ी को रोककर जांच पड़ताल की जाने लगी तो इसमें सवार दो व्यक्ति चालक सहित पुलिस को देखते ही गाड़ी रोककर दोनों व्यक्ति फरार हो गये तथा उसमें सवार दो महिलाओं को पकड़ा गया, जिसमें एक महिला की जांच महिला पुलिसकर्मी से करायी गयी तो पाया गया महिला ने अपने अंदरूनी भागों में विदेशी शराब ऑफिसर च्वाईस सिट्रा के पैक को सेलो टेप से साटकर उपर से कपड़ा पहने हुई थी जबकि दूसरी लड़की के पास से कुछ नहीं बरामद हुआ वो केवल रो रही थी। सभी पकड़ाये अभियुक्तों को थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्ति 1. प्रशांत कुमार, पिता-ललन कुमार, सा०-गेड़ाबाड़ी फुलडोली, थाना-फलका, जिला-कटिहार 2. अंकित कुमार, पिता-अशोक भगत, सा०-बलदौड़ 3. राजेश कुमार, पिता-मोती रजक, सा०-हनुमान नगर दोनों थाना-बेलदौड़, जिला-खगड़िया एवं महिला रूकमनी देवी, पति-विनोद यादव, सा०-नवगछिया, जिला-भागलपुर पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने बताया कि ये लोग होली के अवसर पर बंगाल के सुरजापूर से शराब की दुकान से खरीदकर खगड़िया एवं नवगछिया अधिक पैसा कमाने के लालच में ले जा रहे थे, इसी क्रम में पकड़े गये। इनके साथ एक अन्य लड़की जोशना से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि ये असम की रहने वाली है और इन्हें धोखे में रखकर दालकोला का एक व्यक्ति सूरजापुर में दारू की दुकान पर लाया और पकड़े गए तीनों लड़कों ने इनके साथ दुर्व्यवहार किया एवं अपने साथ अवैध धंधा कराने हेतु खगड़िया ले जा रहे थे, जिसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। पीड़िता की बातों की पुष्टि पकड़ाये तीनों लड़कों एवं महिला के द्वारा भी की गयी। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है एवं अलग से पीड़िता के बयान पर कांड दर्ज की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तः

  • 1. प्रशांत कुमार
    2. अंकित कुमार
    3. राजेश कुमार
    4. रुकमनी देवी

बरामदगीः

  • ब्लैण्डर ब्राइड 750 एमएल का 73 पीस=54.75 लीटर
  • होवार्ड बीयर केन 500 एमएल का 19 पीस=9.5 लीटर
  • ऑफिसर्स च्वाईस सिट्रा पैक 180 एमएल का 137 पीस=24.66 लीटर
  • इम्पीरियल ब्ल्यू 375 एमएल का 39 पीस=14.625 लीटर
  • कुल 103.535 लीटर।
  • वाहन संख्या-1. BR09S-3751, 2. BR09G-4651, 3. WB02T-2399,
  • मोबाइल-05

साथ ही अन्य पकड़ाये तीनों व्यक्तियों ने बताया कि नटुआपाड़ा पुल के पास एक अन्य उजला रंगा का सेन्ट्रो कार WB02T 2399 में अवैध शराब इनके सहयोगी द्वारा लाया जा रहा है, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया। अवैध शराब के संबंध में बहादुरगज थाना कांड सं०-67/22 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button