मछली मीट बाजार लगाने के लिए दुकानदारों ने प्रशासन से लगाई गुहार…

गुड्डू कुमार सिंह:-गड़हनी। नगर पंचायत गड़हनी में शनिवार को मीट व मछली बाजार लगाने के लिए दुकानदारों ने गड़हनी सीओ से जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। अतिक्रमण में दुकान ध्वस्त होने के बाद दुका नदारों को भुखमरी की डर सताने लगी है। नाराज दुकानदार हो हल्ला करने लगे। जिसके बाद गड़हनी सीओ उदयकांत चौधरी गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक चरपोखरी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार दल बल के साथ पहुँचकर दुकानदारों को समझाया। गड़हनी बाजार पर कई जगहों का भौतिक निरीक्षण किया ताकि दुकानदारों को जगह उपलब्ध कराया जा सके।गड़हनी गोला पर सड़क के पूरब करीब 25 फिट दूर फुटपाथी दुकानदारों को एडजस्ट करने की बात प्रशासन ने कही है।मौके पर गड़हनी सीओ उदयकांत चौधरी सीआई ओम प्रकाश वर्मा राजस्व कर्मी दिनेश सिंह चरपोखरी थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ए एसआई अशोक कुमार आजाद जेएसआई कुमार धीरेंद्र सहित कई लोग उपस्थित हुए।
दुकान लगाने के लिए आपस मे भिड़े कई दुकानदार…
गड़हनी बाजार पर अतिक्रमण हटने के बाद कई फुटपाथी दूकानदार दुकान लगाने के लिए आपस मे ही उलझ गए।उधर सड़क के बाद मार्केट वाले दुकानदारों पर पीछे नहीं हटने का दबाव बना रहे है। दुकानदारों के आगे पीछे खाई तो आगे गढ़ा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। हालांकि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि फुटपाथी दुकानदारों को उचित स्थान मुहैया कराया जा सके जहां वो दुकान लगा सके।