District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार पुलिस सप्ताह के पहले हीं दिन पुलिस ने मचाया धमाल, पुलिस-पब्लिक सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ एनामुल हक मेगनू ने क्रिकेट का आयोजन कर खेल के मैदान में पुलिस प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। वहीं आमजन पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने सहयोगी होने का भी परिचय दे डाला। मौका था जिले में अभी अभी आये नये पुलिस अधीक्षक के साथ खेलने का, तो पुलिस अधीक्षक डॉ मेगनू ने भी एक कदम आगे बढ़कर खेल प्रेमियों का साथ दिया। खेल का मैदान और पुलिस से बनी दूरियों का सिमटता दायरा, पुलिस पब्लिक मित्रता का एक नायाब मिशाल पेश कर रहा था। आपको मालूम हो कि पुलिस कप्तान किशनगंज डॉ इनामुल हक मेगनू 28वें पुलिस अधीक्षक के रुप में पहली बार खेल के मैदान में उतर कर किशनगंज पुलिस के मानवता की मिशाल का रेन्यूवल कर दिया। अपने पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में जिले का बहादुरगंज थाना भी कहॉं पीछे रहने बाला था। तो थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में वॉलीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर थाना परिसर को दुल्हन की तरह सजा दिया। जिसे देखकर पिछले बर्ष मनाये गये बिहार पुलिस सप्ताह की यादें लोगों के दिल व दिमाग में ताजी हो उठी। इस मौके पर पुलिस निरीक्षक बहादुरगंज एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रुप से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की सूचना आमजनों में प्रसारित कर, अगला कार्यक्रम भाटाबाड़ी गॉंव में करने की जानकारी दी है। जबकि कल सुबह प्रॉजेक्टर लगाकर आयोजित पुलिस सप्ताह की आम जानकारियॉं पब्लिक तक पहुंचाने की भी व्यवस्थाओं को मुकम्मल कर लिया है। जबकि आज पूरे जिले के अधीन विभिन्न थानाओं में आज पुलिस सप्ताह का पहला दिन धमाल मचाने बाला रहा। जहाँ से विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों की सूचनाऐं मिल रहीं हैं। जबकि कल सुबह विभिन्न स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरियां निकाले जाने जानकारियां भी साझा की गई है।जबकि स्कूली छात्र छात्राओं के बीच चित्रकला, क्वीज प्रतियोगिता, क्रिकेट मैंच आदि कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारियां भी दी गई। ये सभी कार्यक्रम आज 21 से लेकर 27 फरवरी तक लगातार आयोजित किये जाऐंगे। इसी क्रम में आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता को दारुल उलूम बहादुरगंज के मैदान में आयोजित किया गया। जहाँ दारुल उलूम की टीम ने पुलिस टीम को एक रोमांचक मुकाबले में पटखनी देकर, जीत अपने नाम दर्ज कर ली है। फिलवक्त कल का सुबह पुलिस -पब्लिक मित्रता की एक अनूठी मिशालें कायम करेंगी, जब बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!