ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : वार्ड पार्षद ने किया सड़क व नाला निर्माण का उदघाटन -11,26,550 के राशि से बनाई गई है सड़क व नाला।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 30 सुमरिया स्थित रविवार को मुख्यमंत्री शहरी गली-नली पक्कीकरण योजना अंतर्गत राम पुकार दास के घर से ठाकुर जी के घर होते हुए स्व. हरि चक्रवर्ती के घर तक आरसीसी ढक्कन सहित नाला सह पेपर ब्लॉक पथ निर्माण का उदघाटन वार्ड पार्षद दीपाली सिंह के द्वारा किया गया। 11 लाख 26 हजार, 550 रुपये में यह सड़क और नाले का निर्माण किया गया है। इस उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन हरि प्रशाद सिंह ने किया। उदघाटन के दौरान वार्ड पार्षद दीपाली सिंह ने कहा कि मेरा पुत्र स्व. कैलास सिंह उर्फ पिंटू और उनके पिता स्व. दिनेद्र नाथ समाजसेवी के रूप में हमेशा अपने वार्ड के विकास के बारे में सोचते थे। उन्हें हमेसा मोहल्ले के विकास के प्रति अग्रसर देखा जाता था। उनके ही बताए हुए रास्ते पर आज उनका पूरा परिवार समाजसेवा में जुटा हुआ है। वहीं स्थानीय निवासियो ने कहा कि डुमरिया से लेकर रोलबाग तक नाला व सड़क देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि उनके बच्चे अपने पिता के सपने को पूरा कर रहे है। उन्होंने डुमरिया व रोलबाग में साफ-सफाई को लेकर वार्ड पार्षद के कामो की सराहना की। स्थानीय लोगो ने कहा कि अपने वार्ड की समस्या के प्रति स्व. कैलास सिंह उर्फ पिंटू दिन-रात तातपर्य रहते थे। स्व. कैलास सिंह अपने वार्ड वासियों के सेवा में अपना पूरा जीवनकाल लगा दिया। उन्ही के नक्से कदम पर उनका भाई हरि प्रसाद चल रहे है। इस दौरान उद्घटान समारोह में संवेदक मयंक सिंह, सुशीला देवी, सीखा देवी, प्रतिमा चक्रवर्ती, पुष्पा सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!