ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : राज्य शतरंज हेतु एडवांस लेवल ट्रेनिंग कैंप का समापन, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने दी जानकारी।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 16 फरवरी से पटना में राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण इस प्रतियोगिता में अपने सारे 38 जिलों के 4-4 सक्षम खिलाड़ीगण राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता अर्जित करने हेतु नियत तिथि में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने आगे बताया कि अपने जिले से सौरभ कुमार, रोहन कुमार, मुकेश कुमार एवं अमन कुमार गुप्ता को इस प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित कराने हेतु चयनित किया गया है।महासचिव श्री दत्ता ने जानकारी दी कि इस उच्च-स्तरीय प्रतियोगिता में बने रहने के लिए उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण की भी आवश्यकता होती है। अतः इन चयनित खिलाड़ियों के लिए जिला शतरंज संघ की ओर से पिछले 7 दिनों से अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक फिडे इंस्ट्रक्टर श्री कर्मकार के मार्गदर्शन में एक नि:शुल्क एडवांस लेवल चेस ट्रेनिंग कैंप लगाया गया जिसका समापन आज हुआ। संघ के वरीय मुख्य संरक्षक डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्य संरक्षक इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, कार्यकारी अध्यक्षगण यथा युगल किशोर तोषनीवाल, आंची देवी जैन, राजकरण दफ्तरी, डॉक्टर इच्छित भारत, डॉक्टर सचिन प्रसाद, श्रीमती ए कविता जुलियाना सहित दर्जनों अन्य पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन हेतु अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!