घटना/दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़

मिट्टी लदे ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी।।…

नाराज लोगों ने स्टेट हाईवे रोड को एक घंटा तक किया जाम

ग्रामीणों के कथन अनुसार इसी रास्ते से होती थी बालू की ढुलाई

गुड्डू कुमार सिंह । सहार थाना क्षेत्र के बरूही में ग्रामीण सड़क पर ट्रैक्टर पलटने से अधेड़ व्यक्ति दब कर घायल हो गया। जहां घायल व्यक्ति को किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर आनन फानन में इलाज के लिए चिकित्सकों के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए नारायण पुर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार बरुही गांव निवासी मुनी चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र दशरथ चौधरी सड़क के किनारे बैठ कर घुप का आनंद लें रहे थे कि ग्रामीण सड़क पर एक ट्रैक्टर रास्ता पर भीस मिट्टी भर रहा था जो ट्रैक्टर अचानक पलट गया। जिससे बगल में बैठे दशरथ चौधरी दब कर घायल हो गए। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सहार सकडी स्टेट हाईवे को एक घंटे के लिए सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। जाम लगने से दोनों तरफ लगभग एक किलोमीटर लंबी कतार लग गई। वहीं लगभग एक घंटा बाद सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के समझाने बुझाने पर एक घंटे में सड़क जाम समाप्त किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर से बालू ढुलाई होने के कारण रास्ता खराब हो चुका है एवं गांव के बीचो बीच रास्ता पड़ता है जिससे बराबर खतरा बनी रहती है ट्रैक्टर के द्वारा हो रहे बालू ढुलाई रास्ते को बंद किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!