ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

14.01.2022 को बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्य माननीय विजय शंकर मिश्र का लगभग 75 वर्ष की आयु में पटनासिटी स्थित निवास स्थान पर निधन।।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :- बिहार विधान परिषद् के माननीय सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर अपना गहरा शोक व्यक्त किया हैं। विजय बाबु विधान सभा क्षेत्र से कॉंग्रेस पार्टी से दो बार 1986- 92 एवं 1992- 98 में परिषद् के सदस्य निर्वाचित हुए थे। निधन की सूचना प्राप्त होते हीं माननीय सभापति महोदय ने उनके पुत्र श्री मनीष गौतम से बातकर अपनी संवेदना प्रगट की। विजय बाबु को याद करते हुए श्री सिंह ने कहा कि टेबुल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के भूतपूर्व उपाध्यक्ष एवं बिहार टेबुल टेनिस एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष के आकस्मिक निधन से हम मर्माहत हैं। परमपिता परमेश्वर दिवंगत को चिर शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस दारुण व्यथा को सहने की शक्ति प्रदान करें। अजीत रंजन जनसंपर्क पदाधिकारी बिहार विधान परिषद्

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!