देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
भाजपा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा, मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान का एक विवादास्पद वीडियो वायरल…
बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है।इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नक्सली डकैत कहा है।मंत्री ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा है कि इससे हुई परेशानी के लिए ऐसे पीएम को जूता मारना चाहिए।पूर्णिया के अमौर में 22 फरवरी को हुए कांग्रेस के जन वेदना सम्मेलन में वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नाराज है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह का बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त करने और उन पर मुकदमा चलाने की मांग की है। दरअसल पूर्णिया के अमौर में
22 फरवरी को कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन था।कार्यक्रम में मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री जलील मस्तान बोलते-बोलते आपे से बाहर हो गए।उन्होंने नोटबंदी से हुई परेशानी का जिक्र करते हुए कहा कि चार माह बीत गए, लोगों की परेशानी खत्म नहीं हुई।प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें 50 दिन का समय चाहिए नहीं तो जो सजा देंगे भुगतने को तैयार हैं।आज हमारी वेदना कम नहीं हुई है। लोग परेशान हैं।हमने इस जन वेदना सभा में मोदी जी को भी बुलाया था, वो नहीं आए। हमने उनकी तस्वीर लगाई है।ऐसे प्रधानमंत्री को जूता मारा जाय।मंत्री यहीं नहीं रुके,उन्होंने पीएम को नक्सली डकैत भी कह डाला।वीडीओ के वायरल होते ही भाजपा ने मंत्री मस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।भाजपा ने आरोप लगाया है कि विधान परिषद चुनाव को लेकर अचार-संहिता लागू होने के बावजूद