बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की रात लगभग नौ बजे धमदाहा मुख्य चौराहे पर पान की दुकान चलाने वाले धमदाहा मध्य निवासी मुन्ना दास की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।बुधवार सुबह शव के घर पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए।सैकड़ों लोगों ने शव के साथ धमदाहा-पूर्णिया स्टेट हाईवे को जाम कर दिया।टायर जलाकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।ग्रामीण अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।बाद में धमदाहा एसडीओ पवन कुमार मंडल एवं एसडीपीओ एसएच फाकरी ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।पुलिस को धमदाहा हाट के निकट हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला है।जानकारी के अनुसार मुन्ना दुकान बंद कर घर जा रहा था।इसी दौरान अपराधियों ने चाकू से गोदकर उसे सड़क किनारे छोड़ दिया।बाद में किसी व्यक्ति की नजर उस पर पड़ी।उसने पुलिस और मुन्ना के परिजन को घटना की सूचना दी।मुन्ना को इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।इलाज के दौरान रात में ही मुन्ना की मौत हो गई।मालूम हो कि धमदाहा थाना क्षेत्र के चंद्ररही गांव में मंगलवार को ही मालती देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्या के विरोध में टायर जलाकर धमदाहा-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर लोगो ने हंगमा शुरू कर दिया काफी मकसद के बाद लोग माने…।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र सिंह
Post Views: 205
Like this:
Like Loading...
Back to top button
error: Content is protected !!