ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पटना जिला युवा उत्सव का आयोजन प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर में 28 दिसंबर को 10:00 बजे पूर्वाह्न से होगा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना जिला के निवासी तथा अध्ययनरत एवं गैर अध्ययनरत पुरुष एवं महिला प्रतिभागी ही इस उत्सव में भाग ले सकते हैं।इस आयोजन में समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य( कत्थक, ओडीसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी, कुचिपुड़ी एकल) शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन एकल सितार ,गिटार ,तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम वादन, वक्तृता हिंदी या अंग्रेजी।

इसके अतिरिक्त लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई ,पखावज, ध्रुपद- धमार आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तशिल्प, मूर्तिकला ,फोटोग्राफी आदि की स्पर्धा होगी।

विशेष जानकारी हेतु जिला खेल पदाधिकारी पाटलिपुत्र खेल परिसर कंकड़बाग के मोबाइल नंबर 9431251305 पर संपर्क किया जा सकता है।

प्रतिभागी अपना योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं दो फोटो अवश्य लाएंगे।

वेशभूषा, परिधान, वाद्य यंत्र, मंच सामग्री और संगत कलाकार की व्यवस्था प्रतिभागियों को स्वयं करनी है ।आयोजक द्वारा इसकी आपूर्ति नहीं की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!