ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स से मिल की अविलंब टैगिंग कर सीएमआर प्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद :-जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा धान अधिप्राप्ति को गति प्रदान करने हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी के साथ मिल की टैगिंग , धान की खरीदारी तथा सीएमआर प्राप्ति की प्रगति की प्रखंडवार समीक्षा की गई तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स से मिल की अविलंब टैगिंग कर सीएमआर प्राप्ति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स, मिलर एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक कर नियमित समीक्षा करने तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को पैक्स से मिल की टैगिंग कर सूची आज ही उपलब्ध कराने को कहा गया ताकि जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित किया जा सके। उन्होंने उसना मिल की अधिक से अधिक अधिप्राप्ति सुनिश्चित कराने हेतु उसना मिल एवं पैक्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने तथा आपसी विमर्श कर टैगिंग एवं एग्रीमेंट का कार्य पूरा कर जल्द सीएमआर प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिले में उसना मिल की संख्या 13 है। 121 समितियों को अब तक राइस मिल से टैगिंग की गई है।

अब तक 1943 किसानों से 15843.580 MT धान की खरीदारी की गई है जिसमें से 1105 किसानों को 179396935 रू का बैंक से भुगतान किया गया है। सीएमआर की समीक्षा में पाया गया कि 145 मेट्रिक टन सीएमआर प्राप्त हुए हैं।

अब तक कुल सक्रिय समितियां 283 हैं जिसमें 274 पैक्स तथा 9 व्यापार मंडल है। इस वर्ष ऑनलाइन कुल निबंधित किसानों की संख्या 56250 है जिसमें 18469 रैयत तथा 37781 गैर रैयत हैं।

बैठक में अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री संतोष कुमार झा जिला कृषि पदाधिकारी श्री विभु विद्यार्थी वरीय उप समाहर्ता अधिप्राप्ति श्री बी के लाल तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी अनुमंडल पदाधिकारी संबंध है थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!