ब्रेकिंग न्यूज़भोजपुरराज्य
गडहनी-मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना हेतू आवेदन आमंत्रित

गडहनी। वित्तीय वर्ष 21 – 22 हेतू मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना संबल के क्रियान्वयन हेतू दिव्यांग जनो के बीच ट्राई साईकिल बैसाखी श्रवण यंत्र कान का मशीन आदि का वितरण किया जाना है।इस संबंध मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि योजना का लाभ वैसे जरूरतमंद ब्यक्ति जो 14 वर्ष से ऊपर जो राज्य सरकार द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किसी निशक्तता के कम से कम 40 प्रतिशत से ग्रस्त हो तथा जिनकी आय 1 लाख से अधिक का ना हो ले सकते है।इस योजना का लाभ लेने के लिए एक पक्ष के अंदर इच्छुक सुयोग्य लाभार्थी सभी आवश्यक कागजात के साथ आवेदन कर सकते हैं ताकि जिला स्तर से मेधा सूची तैयार कर जिला स्क्रीनिंग समिति से अनुमोदन प्राप्त किया जा सके।