भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मंटू कुमार-बिक्रमगंज(रोहतास) सूर्यपुरा प्रखंड में 29 नवंबर यानी आज सोमवार को होने वाले नवें चरण के पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर स्थानीय पुलिस ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों में पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च किया गया । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को होने वाले नवें चरण के पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर प्रखंड के सभी पंचायतों के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में पुलिस बलों के द्वारा भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर फ्लैग मार्च किया गया । थानाध्यक्ष ने उक्त प्रखंड के सभी पंचायतों के जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सब निष्पक्ष होकर भयमुक्त वातावरण में चुनाव करने के लिए ससमय मतदान केंद्रों पर निर्भीक पहुंचकर अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करें । मौके पर थानाध्यक्ष के साथ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे ।